मुम्बई। चर्चा है कि बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 10 की टीआरपी को ऊपर उठाने में असफल साबित हो रहे हैं। सलमान खान का हर पैंतरा निर्माताओं का मजा किरकिरा कर रहा है।
ऐसे में सुनने में आया है कि अब कलर्स ने सलमान खान के शो बिग बॉस 10 को सिद्धार्थ शुक्ला अभिनीत धारावाहिक दिल से दिल तक के साथ बदलने का मन बना लिया है।
पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जास्मीन भसीन अभिनीत धारावाहिक दिल से दिल तक के प्रोमो दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में टीम बिग बॉस 10 के स्लॉट रात 10:30 बजे पर इस शो को प्रसारित करने का मन बना रही है।
कलर्स का नया धारावाहिक दिल से दिल तक सरोगेसी मदर के विषय पर बनाया गया है। हालांकि, सलमान खान की एक फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके भी इस विषय पर आई थी।
सच बताइए, क्या बिग बॉस 10 में मजा नहीं आ रहा?