मुंबई। लव इन गोआ से फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली जानी-मानी अभिनेत्री अनुराधा पटेल जल्द ही शुरू होने ऐतिहासिक धारावाहिक ‘शेर-ए-पंजाब : महाराजा रंजीत सिंह’ में नजर आएंगी।
फिल्म इजाजत अभिनेत्री अनुराधा पटेल ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस भूमिका के लिए मुझसे संपर्क करने के लिए निर्माताओं की सराहना करती हूं। प्रोडक्शन हाउस के पेशेवर तरीके की वजह से सब कुछ अच्छी तरह से हुआ। मैंने भूमिका के प्रभावशाली होने की वजह से इसके लिए हां कहा।’
गौरतलब है कि अनुराधा पटेल हालिया वर्षों में हिंदी फिल्म ‘रेडी’, ‘आईशा’, ‘दस कहानियां’, रब्बा मैं क्या करूं आदि में नजर आईं।
जानकारी के अनुसार लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले नये धारावाहिक ‘शेर-ए-पंजाब : महाराजा रणजीत सिंह’ में अनुराधा पटेल ‘दाई मां’ के रूप में दिखेंगी। हालांकि, धारावाहिक में दाई मां होने के साथ साथ अनुराधा पटेल रंजीत सिंह की दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक की जिम्मेदारी भी निभाएंगी।
-आईएएनएस