मुंबई। लव एक्सचेंज नामक फिल्म से बॉलीवुड में अपनी सफर शुरू करने वाले नवोदित अभिनेता मोहित मदान अपनी अगली फिल्म अक्सर 2 को लेकर काफी रोमांचित हैं। अभिनेता मोहित मदान का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म अक्सर 2 उनको एक अभिनेता के तौर पर विकसित करेगी।
अनंत महादेवन की आगामी फिल्म अक्सर 2 अभिनेता मोहित मदान ने विशेष बातचीत में कहा, ‘फिल्मकार अनंत महादेवन ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया। ऑडिशन देने के कुछ दिनों बाद मुझे दो विकल्प दिए गए। और मैंने उस चरित्र को चुना, जो मैं फिल्म में निभा रहा हूं, क्योंकि यह किरदार मेरे असल जीवन से अलग है।’
फिल्म में बच्चन का किरदार निभाने वाले मोहित कहते हैं, ‘मैं वास्तविक जीवन में जैसा हूं, उससे मेरी भूमिका बिल्कुल अलग है और इस भूमिका को निभाना मेरे लिए चुनौती थी। मुझे एक अभिनेता के तौर पर विकसित होने का मौका मिलेगा और मैं आगे भी अच्छी फिल्में करता रहूंगा।’
अक्सर 2 के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा, ‘फिल्म की असफलता और सफलता दर्शकों पर निर्भर करती है। लेकिन, मुझे लगता है कि मेरे साथ साथ फिल्म से जुड़े अन्य व्यक्तियों ने भी शानदार काम किया है। फिल्म में मेरा किरदार शानदार है। इस फिल्म का कलाइमेक्स अप्रत्याशित है।’
इस साल अप्रैल में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘अक्सर -2’ में मोहित मदान के अलावा जरीन खान, गौतम रोडे और लिलेट दुबे भी नजर आएंगे। यह फिल्म ‘अक्सर’ (2006) का सीक्वल है।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे