लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने 88वें अकादमी अवॉर्ड समारोह से पहले तनाव को दूर भगाने के लिए मधुमक्खी पालन का सहारा लिया। लियोनार्डो को हाल ही में आयोजित 88वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में फिल्म ‘द रेवनंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मां के प्रेमी डेविड वार्ड ने लियोनार्डो को मधुमक्खी पालन के बारे में बताया।
समाचार पत्र ‘द सन’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “लियो और डेविड एक-दूसरे के काफी करीब हैं और कुछ महीने पहले ही लियो ने उन्हें बताया था कि उनके लिए समारोहों में सहज रहना कितना मुश्किल हो जाता है। डेविड खाली समय में मधुमक्खी पालन करते हैं और उन्होंने लियो को भी बताया कि यह तनाव दूर भगाने का एक बेहतरीन तरीका है।”
सूत्र ने बताया, “लियो को यह विचार पसंद आया और उन्होंने अपने बगीचे में मधुमक्खियों के कुछ छत्ते भी तैयार किए हैं।”(आईएएनएस)