मुम्बई। भले ही आज कल कुछ लोगों को आश्चर्य होता हो कि अभिनेता अक्षय कुमार एक साल में 3 से 4 फिल्में कैसे कर लेते हैं जबकि आमिर खान और सलमान ख़ान जैसे सुपर स्टार साल में एक दो फिल्में ही करते हैं।
लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेता अक्षय कुमार के कैरियर में एक साल ऐसा भी रहा है, जब अक्षय कुमार ने एक ही साल में 12 फिल्में दी, जिनमें 1 ब्लॉकबस्टर, 6 हिट, 3 डिजास्टर और 2 फ्लॉप फिल्में शामिल हैं।
जी हां, साल 1994 में अक्षय कुमार की एक के बाद एक 12 फिल्में रिलीज हुई, जिनमें एलान, ये दिल्लगी, जय किशन, नजर के सामने, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इक्के पे इक्का, अमानत, सुहाग, जख्मी दिल, जालिम और हम हैं बेमिसाल शामिल हैं।
इस साल अक्षय कुमार की मोहरा ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी जबकि नजर के सामने, जख्मी दिल और इक्के पे इक्का डिजास्टर साबित हुईं।
इस साल केवल अक्षय कुमार और रवीना टंडन अभिनीत मोहरा ने ही 10 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आंकड़े को पार किया था जबकि अन्य हिटों फिल्मों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 से 8 करोड़ के बीच रहा।