मुम्बई। स्थानीय शहर के पंजाबी परिवार से संबंध रखने वाली तेलुगू और तमिल फिल्म जगत की शीर्ष अभिनेत्री काजल अग्रवाल भले ही हिंदी सिने जगत में कोई करिश्मा न कर सकीं हो। लेकिन, काजल अग्रवाल ने अभिनय जगत में पहला कदम एक हिंदी फिल्म से ही रखा था।

जी हां, इस फिल्म में काजल अग्रवाल ने विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर की थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में बुरी तरह फेल हुई थी।
बिलकुल सही, काजल अग्रवाल ने 2004 में क्युं! हो गया ना… से फिल्म जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में काजल अग्रवाल ऐश्वर्या राय की दोस्त के रूप में नजर आईं थी।
इसके बाद काजल अग्रवाल ने पी भारतीराजा निर्देशित फिल्म बोम्मालट्टम साइन की, लेकिन, इस फिल्म को रिलीज होने में काफी वक्त लगा। इससे पहले काजल अग्रवाल अभिनीत तेलुगू फिल्म लक्ष्मी कल्याणम रिलीज होगी। इस फिल्म को तेजा ने निर्देशित किया था जबकि काजल अग्रवाल कल्याण राम के साथ नजर आईं थी।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू दिखाने में असफल रही। लेकिन, काजल अग्रवाल को फिल्में मिलने का दौर शुरू हो गया। कृष्णा वाम्सी निर्देशित फिल्म चंदामामा ने काजल अग्रवाल को नई पहचान दिलाई।
19 जून 1985 को जन्मीं काजल अग्रवाल तमिल तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्री हैं। इस साल की शुरूआत में काजल अग्रवाल की चिरंजीवी के साथ कैदी नंबर 150 में नजर आई थीं। बता दें कि जनवरी 2017 में हैदराबाद टाइम्स की ओर से करवाए गए एक सर्वे मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2016 में काजल अग्रवाल शीर्ष पायदान पर रहीं।

हाल ही में काजल अग्रवाल ने फिल्मकार तेजा निर्देशित फिल्म नेने राजू नेने मंत्री की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में काजल अग्रवाल गर्भवती नजर आएंगी। इस फिल्म की एक फोटो को सोशल मीडिया पर काजल अग्रवाल बेबी बंप कहकर वायरल किया जा रहा है। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है।
गौरतलब है कि तेलुगू और तमिल फिल्म जगत में अच्छा नाम कमाने के बाद काजल अग्रवाल बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26 और अजय देवगन के साथ सिंघम जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
