लंदन। ‘हैरी पॉटर’ सीरीज की फिल्मों में मुख्य किरदार निभाकर प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ के बचपन का घर 21.2 लाख डॉलर में बिकने के लिए बाजार में है।
समाचारपत्र ‘द टाइम्स’ के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम लंदन के फुलहम इलाके में स्थित चार कमरों का यह मकान आवासीय संपत्ति वाली वेबसाइट चेस्टरटन्स पर सूचीबद्ध है।
वेबसाइट ‘डिजिटलस्पाई डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, संपत्ति एजेंट का कहना है कि घर को ‘बढ़िया स्टाइल से डिजाइन’ किया गया है।
इस घर में चार कमरों के अलावा दो बाथरूम, एक डबल रिसेप्शन रूम, टांड, डाइनिंग रूम वाली एक रसोई भी है, जो एक निजी बगीचे की तरफ खुलती है।
गौरतलब है कि डेनियल रेडक्लिफ की अगली फिल्म नाउ यू सी मी 2, 10 जून को रिलीज होने जा रही है।
-आईएएनएस