लॉस एंजेलिस। अमेरिकन अदाकारा, निर्माता और मॉडल शेरॉन स्टोन अजीबोगरीब पहनावे में एयरपोर्ट पहुंची। शेरॉन स्टोन का बिंदास लुक देखकर सभी आंखें हैरत में थी, मगर, शेरॉन स्टोन मस्त अपने मूड में थी।
दरअसल, शुक्रवार को शेरॉन स्टोन अपने तड़के फड़के वाले लुक में एलएएक्स एयरपोर्ट पहुंची। इस समय शेरॉन स्टोन ने ब्लैक रंग का टॉप पहना हुआ था, जो जालीदार था और अंदर ब्रा नहीं पहनी हुई थी।
डेली मेल की रिपोर्ट अनुसार, सिर पर टॉपी और नीचे ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था। इसके पश्चात पैरिस की फ्लाइट में शेरॉन स्टोन की मुलाकात स्नूप डॉग से हुई, जिससे मिलकर शेरॉन स्टोन इतनी खुश हुई कि स्नूप डॉग के साथ सेल्फी ली और दिलचस्प व्यक्ति बताया।
इस साल शेरॉन स्टोन की द मास्टर पीस, रनिंग वाइल्ड जैसी फिल्में रिलीज होंगी।