लॉस एंजेलिस। अक्टूबर स्काई: मैमोर मूल नाम रॉकेट बॉयज के लेखक होमर हैडली हिकम जूनियर और अक्टूबर स्काई के फिल्म निर्माता यूनिवर्सल के बीच अधिकारों को लेकर विवाद छिड़ चुका है।
एलए काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर शिकायत के अनुसार न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर रॉकेट बॉयज के लेखक ने यूनिवर्सल पिक्चर्स पर जीवन अधिकारों, जो 90 के दशक में दिए थे, का उल्लंघन करने और उनकी किताब रॉकेट ब्यॉयज का संगीतमय रूपांतरण बंद को करने के लिए मुदकमा किया है।
हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के अनुसार अक्टूबर स्काई: मैमोर के लेखक का दावा है कि उन्होंने यूनिवर्सल पिक्चर को केवल अपनी किताब ‘रॉकेट ब्यॉज’ पर एक फिल्म बनाने के अधिकार दिए थे।
मगर, अब कंपनी अपने अनुबंध का अर्थ बदलते हुए उनकी जीवनी को हाइजैक करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार लेखक होमर ने यूनिवर्सल के प्रमुख और लाइव थिएट्रीकल्स क्रिस्टोफर हर्जबर्गर के उपाध्यक्ष के खिलाफ अनुबंध उल्लंघन, धोखाधड़ी, गबन और अनुचित प्रतिस्पर्धा का आरोप लगाते हुए 20 मिलीयन डॉलर मुआवजा देने और इस संगीतमय रूपांतरण को बंद करने की मांग की है।
हालांकि, यूनिवर्सल कंपनी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। अक्टूबर स्काई 1999 में आई थी, जिसका निर्देशन जॉय जॉन्सटन ने किया था और फिल्म निर्माण यूनिवर्सल पिक्चर्स ने किया था।