मुम्बई। आज कल म्यूजिक कंपनियों ने सिंगल ट्रैक रिकॉर्ड करने शुरू कर दिए हैं, वो भी वीडियो संस्करण में। इस फेहरिस्त को लंबा करता तुम हो तो लगता है म्यूजिक विडियो रिलीज हो चुका है।
रश्मि विराग का लिखा, शान की आवाज में तुम हो तो लगता है उम्दा गीत है। अमाल मलिक के संगीत में पिरोए इस गीत का वीडियो फिल्मांकन काफी बेहतरीन है।
हालांकि, म्यूजिक वीडियो का अंत आपको परेशान कर सकता है, इसको अधिक भावनात्मक बनाने के लिए निर्देशक ने शायद इस तरह का खेल रचा। आपको म्यूजिक विडियो देखते हुए सस्पेंस का पहले से आभास हो सकता है क्योंकि इस तरह बॉलीवुड में बहुत बार हुआ है।
जरीना वहाब, साकिब सलीम और तापसी पन्नु काफी अच्छे लग रहे हैं। सिनेमाटोग्राफी भी काफी बेहतरीन है। परिधानों को भी बेहतर चुनाव किया गया है। तापसी फैशन आइकन बन सकती हैं।












