1st Choice माधवन, चार्ली के तमिल रीमेक के लिए

0
272

चेन्नई। आर.माधवन मलयालम फिल्म ‘चार्ली’ के तमिल रीमेक में अभिनेता दलकुअर सलमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।

फिल्म की सह-निर्माता श्रुति नल्लपा ने कहा, ”आर. माधवन हमारी पहली और महत्वपूर्ण पसंद थे, क्योंकि उनकी विविधता भरी छवि फिल्म को परिभाषित करेगी। हम फिल्म के मुख्य विषय वस्तु को कायम रखने और तमिल दर्शकों के अनुरूप पटकथा को ढालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”


जानकारी के अनुसार फिल्‍म का निर्देशन विजय करेंगे, जो इस समय त्रिभाषी फिल्म देवी (एल) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वह जयराम रवि के साथ एक अन्‍य फिल्म की शूटिंग करेंगे और इसे पूरा करने के बाद वह ‘चार्ली’ के रीमेक पर काम करेंगे।

यदि सब कुछ ठीक रहा तो फिल्‍म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है। हालांकि, फिल्‍म के अन्‍य कलाकारों का चुनाव करना बाकी है। मलयालम फिल्‍म चार्ली का निर्देशन मार्टिन ने किया था।

-आईएएनएस