Wow! सोनू सूद ने जैकी चैन से लगवाए ठुमके

0
183

मुंबई। जी हां। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने विश्‍व प्रसिद्ध एक्‍टर जैकी चैन से पंजाबी गीत पर ठुमके लगवाए। भले अब तक जैकी चैन को बड़े पर्दे पर एक्‍शन करते हुए देखा गया है।

sonu sood with jackie chan
दरअसल, अभिनेता जैकी चैन और सोनू सूद 19वें शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर भारत-चीन की आगामी फिल्म ‘कुंग फू योग’ के लिए उपस्थित हुए, जहां उन्होंने मंच पर दलेर मेहंदी द्वारा गाए गए गीत ‘तुनक तुनक तुन’ पर नृत्य किया।

सोनू सूद ने अपने डांस का एक वीडियो साझा किया करते हुए लिखा, ‘भाई जैकी चैन के साथ बिना तैयारी के नृत्य। शंघाई ‘कुंग फू योग’।’

सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, “मैं सबसे विनम्र व्यक्ति को जानता हूं। जैकी चैन। एसआईएफएफ 2016 रेड कार्पेट। ‘कुंग फू योग’।”

भारत में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच तीन फिल्म समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। फिल्म ‘कुंग फू योग’ उसी का हिस्सा है। इसमें अमायरा दस्तूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी। सोनू सूद ने इस फिल्म की पूरी टीम की एक तस्वीर भी साझा की।

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “सर्वश्रेष्ठ टीम जैकी चैन, “रैनी हर्लिन (‘क्लिफहैंगर’, ‘डाई हार्ड’ के निदेशक) के साथ।” स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग जयपुर और आइसलैंड में हुई।

-आईएएनएस