मुम्बई। इस दीवाली पर अजय देवगन अपनी शिवाय ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के लिए एक नया चेहरा भी लेकर आ रहे हैं।
जी हां, सुमित सहगल की बेटी सायेशा सहगल अजय देवगन की अगली फिल्म शिवाय की नायिका हैं, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है।
अजय देवगन निर्देशित फिल्म शिवाय का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें सायेशा नजर आ रही हैं। बेहद खूबसूरत चेहरा पोस्टर को खूबसूरत बना रहा है।
हालांकि, सायेशा ने शिवाय से पहले दक्षिण भारतीय फिल्म अखिल में अभिनय किया है। लेकिन, बॉलीवुड में इतने बड़े स्तर पर एंट्री करना भी नसीब की बात होती है।
शिवाय अजय देवगन की निर्देशित फिल्म है। ऐसे में अजय देवगन इस प्रोजेक्ट को हलके में कभी नहीं लेंगे, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और उत्तराखंड में पहाड़ों के मनोरम स्थलों पर की गई है। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
यदि फिल्म चल निकली तो बॉलीवुड को सायेशा के रूप में श्रद्धा कपूर जैसा एक और खूबसूरत चेहरा मिल जाएगा।
आपको कैसी लगी अजय देवगन की नई खोज जरूर बताएं।