लॉस एंजेलिस। स्टार ट्रेक फिल्म सीरीज अभिनेता एटॉन येल्चिन का एक कार हादसे में देहांत होने का समाचार मिला है।
प्राथमिक सूचनाओं के अनुसार 27 वर्षीय अभिनेता एटॉन की मौत कार हादसे में हुई है। डेली न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग को एटॉन येल्चिन के दोस्तों ने सूचित किया।
ख़बर के अनुसार एटॉन सुबह 11 बजे के आस पास रिहर्सल के लिए अपनी कार लेकर अपने दोस्तों से मिलने जाने की तैयारी में था। कुछ समय के लिए एटॉन कार से बाहर निकला, लेकिन अचानक कार चलने लगी और अभिनेता को लपेट में लेते हुए एक पिलर और गेट से जा टकराई।
लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस से कहा गया कि एंटोन का शव कैलिफोर्निया स्थित स्टूडियो सिटी में एक घर में कार व दरवाजे के बीच फंसा मिला।
जब रिहर्सल पर एटॉन नहीं पहुंचा तो दोस्त घर पर आए, तो देखा कि एटॉन येल्चिन मृत पड़ा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जब उसके दोस्त घर पहुंचे वाहन तब तक चल रहा था या बंद था, इस मामले में पूरी तरह स्पटष्टा हासिल नहीं हो सकी।
अभिनेता एटॉन येल्चिन मूल रूप से रूस का रहने वाला है, लेकिन बचपन में माता पिता के साथ अमेरिका में स्थानांतरित हो गया था। अभिनेता स्टार ट्रेक फिल्म सीरीज में चेकोव के किरदार के लिए बेहद लोकप्रिय था।
इस फिल्म के अगले संस्करण स्टार ट्रेक बेयोंड में नजर आएगा, जो 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है।