लॉस एंजेलिस। जी हां, Elizabeth Banks ने हॉलीवुड की विश्व प्रसिद्ध फिल्मों में शुमार स्पाइडर मैन के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था।
अभिनेत्री-फिल्मकार एलिजाबेथ बैंक्स ने ‘स्पाइडर मैन’ में मैरी जेन वॉटसन के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था। मगर, फिल्म स्पाइडर मैन में मैरी जेन वॉटसन का किरदार कर्स्टन डंस्ट ने निभाया।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक्स ने पत्रिका ‘ग्लैमर’ को बताया, ‘मैंने पहली स्पाइडर मैन फिल्म में मैरी जेन वॉटसन की भूमिका के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था। Tobey Maguire और मेरी उम्र समान है, लेकिन मुझे कहा गया था कि उस भूमिका के लिए मेरी उम्र ज्यादा है।’
गौरतलब है कि कर्स्टन डंस्ट और एलिजाबेथ बैंक्स की उम्र में आठ साल का फर्क है। हालांकि, फिल्म में भूमिका नहीं मिलने का अभिनेत्री को अफसोस नहीं है। निर्देशक सैम रैमी निर्देशित स्पाइडर मैन 2002 में रिलीज हुई थी।
‘पिच परफेक्ट 2’ की निर्देशक ने हालांकि अपने लंबे करियर के लिए आभार प्रकट किया। फिल्मकार बैंक्स ने कहा, ‘मैं अपने लंबे करियर के लिए आभारी हूं। मैं बहुत सहज महसूस कर रही हूं कि मैं कुछ समय तक इस उद्योग में काम करती रहूंगी।’
-आईएएनएस