निक ने ऑरलैंडो पीड़ितों को समर्पित किया सम्‍मान

0
193

टोरंटो। गायक निक जोनास ने यहां ‘आई हार्ट रेडियो एमएमवीए’ पुरस्कार से सम्मानित होने के दौरान ऑरलैंडो गोलीकांड पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

जोनास को यहां 19 जून को ‘आईहर्ट रेडियो मच म्यूजिक वीडियो अवार्ड्स’ के दौरान ‘इंटरनेशनल आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड’ से नवाजा गया।

वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, निक ने पुरस्कार के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए ऑरलैंडो के प्लस नाइटक्लब में गोलीबारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

nick jonas
निक ने कहा, “कुछ सप्ताह काफी मुश्किल रहे हैं। विश्व में काफी हिंसा और नफरत है, लेकिन यह पल है जहां हम सब एकजुट हो सकते हैं और अच्छे वक्त का जश्न मना सकते हैं एवं खुश रह सकते हैं।”

उन्होंने पुरस्कार की ओर इशारा करते हुए दर्शकों से कहा, “यह सुंदर चीज है, इसके लिए शुक्रिया।”

निक ने कहा, “मैं यह पुरस्कार हाल में गोलीबारी में जान गंवाने वाले परिवारों व पीड़ितों को समर्पित करता हूं। हम आपसे प्यार करते हैं और हम कुछ नहीं भूले हैं।”

-आईएएनएस