मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान को लगता है कि फिल्मों से ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए टिकटों की कीमत घटानी और सिनेमाघरों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
सलमान ने यहां कहा, “अगर हमने अभी हमारी टिकटों की कीमतों पर ध्यान नहीं दिया, तो फिल्मों को बहुत जबर्दस्त नुकसान होने वाला है।”
उन्होंने कहा, “फिल्म निर्माण बढ़ रहा है, लेकिन कमाई घट रही है। मराठी फिल्में 80 और 100 रुपये के टिकट से 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर रही हैं और हम 250 रुपये के टिकट से बमुश्किल 100 करोड़ रुपये कमा पा रहे हैं। यह शर्मनाक है”
उनका मानना है कि करीब 20 हजार सिनेमाघरों की और जरूरत है। इसके अलावा सलमान ख़ान ने अरिजीत सिंह के साथ हुए विवाद पर भी कहा कि फिल्म निर्देशक और निर्माता को देखना होता है कि कौन सा गाना फिल्म के माहौल के अनुकूल है और कौन सा गाना नहीं।
मेरी आवाज को भी फिल्म निर्माताओं ने ठुकरा दिया है। ऐसा होता रहता है कि लेकिन व्यक्ति को अपना आपा नहीं खोना चाहिए।
-आईएएनएस