मुंबई। आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव के फंडे’ का संगीत जारी हो गया है। इसके पांच ट्रैक सुखविंदर सिंह और मीका सहित लोकप्रिय गायकों ने गाए हैं।
प्रकाश प्रभाकर और फरजान फैज द्वारा रचित गीत को जावेद अली और खुशी ठाकुर ने अपनी आवाज दी है। यह गीत जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया गया।
फैज अनवर और प्रेम प्रकाश गुप्ता द्वारा एफआरवी बिग बिजनेस एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘लव के फंडे’ अगले महीने रिलीज होगी। यह इंदरवेश योगी द्वारा लिखित और निर्देशित है।
ट्रेलर देखें –
फिल्म ‘लव के फंडे’ में चार नायक और नायिकाएं हैं। इनमें से एक जोड़ा शादीशुदा है और अन्य जोड़े लिव-इन रिलेशनशिप में हैं।
-आईएएनएस