मुंबई। कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने डांस रियलिटी टेलीविजन शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी’ के दो प्रतिभागियों कल्पिता और आर्यन को वित्तीय रूप से मदद देने का फैसला किया है।
इस शो पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस के साथ निर्णायक की भूमिका में नजर आ रहे लेविस ने कल्पिता और आर्यन के साथ में ‘गुस्ताख दिल’ गाने पर किए गए डांस को देखकर यह घोषणा की।
दोनों की इस डांस प्रस्तुति के लिए सभी ने खड़े होकर तालियां भी बजाईं।
लेविस ने अपने बयान में कहा, “ये दोनों बेहतरीन डांसर हैं और इस प्रस्तुति ने तो मेरी सांसें ही रोक दीं। मैं इन दोनों के प्रशिक्षण की और इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी लेता हूं।”
-आईएएनएस