लॉस एंजिलिस। ‘रिच किड’ की अभिनेत्री मॉर्गन स्टेवार्ट ने खुलासा किया है कि उन्हें सर्जरी कराकर अपने होंठ मोटे कराने का पछतावा है।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलिटी स्टार ने ट्वीट कर कहा कि होंठों पर दर्दनाक इंजेक्शन लगवाना ‘पागलपन’ था।
मॉर्गन ने ट्वीट किया, “मैंने अपने होठों की सर्जरी करवाने की क्यों सोची। यह एक पागलपन था।”
उन्होंने यह भी विस्तार से बताया कि उनके दोनों होंठ समान नहीं थे, इसलिए उन्होंने इंजेक्शन लिया, लेकिन जल्द ही उन्हें इस पर अफसोस होने लगा।
स्टेवार्ट ने कहा, “मेरे ऊपरी होंठ में अभी भी एक छोटी बॉल है..और इसे लगवाना काफी दर्दनाक था। मैं काफी रो रही थी।”
-आईएएनएस