मुंबई। भले ही टेलीविजन पर चल रहे नामकरण के प्रोमो में छोटी सी बच्ची के मन से एकाएक उठते सवाल आपका मन मोह रहे हों। भले ही मां के साथ उसका भावनात्मक दृश्य आपको अपनी तरफ खींच रहा हो।
मगर, आपको अब हॉट सीन छोटी स्क्रीन पर देखने के लिए भी तैयार हो जाना चाहिए क्योंकि इस सीरियल से महेश भट्ट का नाम जुड़ा है।
आप ही सोचिए जख्म फिल्म आधारित इस सीरियल में महेश भट्ट हॉट सीन का तड़का लगाए बिना कैसे रह सकते हैं, जो बड़े पर्दे पर बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
जी हां। अभिनेता विराफ पटेल और बरखा बिष्ट ने टेलीविजन धारावाहिक ‘नामकरण’ के लिए इंटीमेट सीन शूट किया।
स्टार प्लस के इस कार्यक्रम के लिए निर्माताओं ने ‘आज जाने की जिद ना करो’ गाने को फिर से बनाया है, वहीं मुख्य किरदारों ने इसके साथ पूरा न्याय किया है।
कार्यक्रम के सूत्रों ने बताया, “यह दृश्य कहानी के हिसाब से जरूरी था। यह दृश्य सारे मापकों को तोड़ते हुए एक शॉट में ही शूट कर लिया गया।”
यह धारावाहिक 12 सितंबर से प्रसारित होने वाला है। इसकी कहानी 10 साल की अवनी के इर्द-गिर्द घूमती है।
-आईएएनएस