कर्टनी कॉक्‍स को बेटी में दिखती है भावी जेनिफर लॉरेंस

0
402

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री कर्टनी कॉक्स ने अपनी बेटी कोको को अभी से अभिनय की शिक्षा देनी शुरू कर दी है।

फिल्म ‘फ्रेंड्स’ की मशहूर अभिनेत्री को यकीन है कि उनकी बेटी में फिल्मी सितारा बनने के गुण हैं। कॉक्स को 12 साल की बेटी कोको उनके पूर्व पति अभिनेता डेविड आरकेट से है।

Courteney Cox

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्‍ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, कॉक्स फॉय वेंस के गाने ‘कोको’ में अपनी बेटी को ला चुकीं हैं। अब वह पर्दे और मंच पर लाने के लिए अपनी बेटी को प्रशिक्षण दे रही हैं।

‘ओके’ पत्रिका के अमेरिकी संस्करण के मुताबिक, कॉक्स ने कोको को अभिनय के प्रशिक्षण के लिए अनुबंधित किया है और अच्छी कहानियों की खोज कर रही हैं।

सूत्र के अनुसार, “जब वह फिल्म जगत के अपने दोस्तों के साथ होती हैं, तो वह सबसे कहती रहती हैं कि कोको अगली जेनिफर लॉरेंस बन सकती है।” -आईएएनएस