गुड़गांव। अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल ने बुधवार को यहां अगले महीने होने वाले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के संगीत कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की।
हिंदू समूह ने गुड़गांव के उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सेक्टर 29 में लेजर वैली हुडा ग्राउंड में आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है।
हिंदू संगठन द्वारा प्रशासन को सौंपे पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन पाकिस्तानी कलाकार को यहां प्रदर्शन करने की इजाजत देकर देश के लोगों की भावनाओं से खेल रहा है।
क्रांति दल के राजीव मित्तल ने आईएएनएस को बताया, ‘पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से जम्मू एवं कश्मीर में हमारे सैनिक मारे गए। हम निश्चित रूप से दृढ़ता के साथ इस तरह कार्यक्रमों का विरोध करेंगे।’
मित्तल ने कहा कि सत्य प्रकाश ने वादा किया है कि वह इस मुद्दे पर गौर करेंगे। इससे पहले आतिफ असलम ने 27 अगस्त, 2016 को लेजर वैली हुडा ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम से कदम पीछे खींच लिए थे, क्योंकि आयोजक ने समय पर पैसों का भुगतान नहीं किया था। -आईएएनएस