लास वेगास। गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को एक संगीत कार्यक्रम में वार्डरोब माल्फंक्शन का सामना करना पड़ा।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, प्लैनेट हॉलीवुड रिसॉर्ट एंड कसीनो में प्रस्तुति देने के दौरान उनका तंग टॉप खुल गया।
जब स्पीयर्स मशहूर गायकों जोआन जेट और ब्लैकहार्ट के गीत ‘आई लव रॉक एंड रॉल’ पर प्रस्तुति दे रही थीं तो अचानक उनका टॉप खुल गया। दो पेशेवर नर्तक फौरन उनकी मदद करने के लिए आगे आएं और उनके टॉप को बांधा।
इससे पहले भी स्पीयर्स (34) के साथ ऐसा वाकया हो चुका है। ‘गिम्मे मोर’ गाने पर प्रस्तुति देने के दौरान ऐसा ही होने पर पुरुष नर्तकों ने उन्हें अपना शर्ट दिया था।
इस घटना से प्रभावित हुए बिना ब्रिटनी ने अपनी प्रस्तुति जारी रखी। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।