13 महीनों में चौथी बार 100 करोड़ से पार निकले अक्षय कुमार

0
198

मुम्‍बई। जी हां, घरेलू बॉक्‍स ऑफिस की पिच पर अभिनय के खिलाड़ी अक्षय कुमार पूरी मजबूती के साथ टिके हुए हैं। अभिनेता अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म जॉली एलएलबी 2 ने घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के कलेक्‍शन बैरियर को पार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने मंगलवार को 2.45 करोड़ के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया है। अब फिल्म का कुल घरेलू बॉक्‍स ऑफिस कलेक्शन है 100.37 करोड़ रुपये है।

इसके साथ ही पिछले 13 महीनों के दौरान अक्षय कुमार ने 100 करोड़ के क्‍लब में चौथी बार प्रवेश किया, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। हालांकि, जॉली एलएलबी 2 100 करोड़ रुपये के कलेक्‍शन आंकड़े को छूने वाली अक्षय कुमार की 7वीं फिल्‍म है।

इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार की राउड़ी राठौर (134 करोड़), हाउसफुल 2 (106 करोड़), हॉलीडे (112 करोड़), एयरलिफ्ट (129 करोड़), हाउसफुल 3 (107 करोड़), रुस्‍तम (127 करोड़) भी 100 करोड़ रुपये के कलेक्‍शन आंकड़े को पार कर चुकी हैं।

लेकिन, पिछले साल एयरलिफ्ट रिलीज होने के बाद से बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार का दबदबा निरंतर बढ़ता जा रहा है। और दिलचस्‍प बात तो यह है कि अक्षय कुमार की फिल्‍मों का बजट अन्‍य फिल्‍म स्टारों की तुलना में बहुत कम होता है।

उल्‍लेखनीय है कि अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट का बजट 30 करोड़ के आस पास था जबकि फिल्‍म की कमाई 231 करोड़ के आस पास थी। हाउसफुल 3 का बजट 85 करोड़ था जबकि फिल्‍म की कमाई 270 करोड़ के आस पास थी और इस तरह फिल्‍म रुस्‍तम का बजट 65 करोड़ था जबकि कमाई 216 करोड़ के आस पास।

दरअसल, अब अक्षय कुमार अपनी फिल्‍मों को बड़ा सोच समझ कर बना रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्‍म से निर्माताओं का नुकसान जोखिम बहुत कम हो जाता है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म जॉली एलएलबी 2 भी 45 करोड़ के बजट में तैयार हुई है।