Home Cine Special अमिताभ ने दिए संकेत, जल्‍द पूरी हो सकती है सरकार 3 की शूटिंग

अमिताभ ने दिए संकेत, जल्‍द पूरी हो सकती है सरकार 3 की शूटिंग

0
अमिताभ ने दिए संकेत, जल्‍द पूरी हो सकती है सरकार 3 की शूटिंग

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘सरकार 3’ की शूटिंग समय से पहले समाप्त हो जाएगी। तकीनीकी उपकरणों की मदद से फिल्म की शूटिंग में तेजी से काम हो रहा है और इसी के आधार पर अमिताभ को लगता कि शूटिंग का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।

अपने ब्लॉग में मंगलवार रात को बॉलीवुड के 74 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “कई कैमरों के उपयोग से शूटिंग में आने वाली कई समस्याएं सुलझ गई हैं। इन कैमरों के इस्तेमाल से निर्देशक को अलग-अलग लेंस को विभिन्न कोणों पर उपयोग करने में मदद मिलती है। इस कारण से मशीनों के सेट-अप में बदलाव की जरूरत नहीं पड़ती।”

amitabh-bachchan-sarkar-3

अमिताभ ने कहा कि इस कारण काफी समय की बचत होती है। इसे देखकर लगता है कि ‘सरकार 3’ की शूटिंग का काम समय से पहले पूरा हो जाएगा।

दूसरे सितारों की ठुकराई फिल्‍में आई अमिताभ बच्‍चन को रास

राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म राजनीतिक और आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह ‘सरकार’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है, जिसमें अमिताभ, मनोज बाजपेयी, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम और रोनित रॉय हैं। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।