Sunday, December 22, 2024
HomeCine Specialअर्जुन कपूर का ये तेवर पड़ा सब सिने हस्‍तियों पर भारी

अर्जुन कपूर का ये तेवर पड़ा सब सिने हस्‍तियों पर भारी

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भले ही हाई सोसायटी में पले बढ़े हों, लेकिन अर्जुन कपूर की समझ उनके हमउम्र सिने हस्‍ती पुत्र पुत्रियों से काफी अच्‍छी है। इस बात का परिचय अभिनेता अर्जुन कपूर देते रहते हैं।

ताजा उदाहरण ही ले लो, जब बड़ी बड़ी सिने हस्‍तियां नरेंद्र मोदी के 1000 और 500 रुपये के नोट बंद करने के फैसले को लेकर सिर्फ वन लाइन लिखकर उनके फैसले का स्‍वागत कर रही हैं। वहीं, युवा अभिनेता अर्जुन कपूर ने तारीफ के साथ साथ कुछ सवाल भी खड़े कर दिए।

arjun-kapoor-002

अर्जुन कपूर ने ट्विट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री की टाइमिंग बड़ी दिलचस्‍प है। लेकिन सवाल ये है कि इन सबके बाद सच्चे नागरिकों को सरकार क्या मुहैया करवाएगी?’

अगले ट्वीट में तेवर अभिनेता ने लिखा, ‘काले धन को कम किया जाना अनिवार्य है लेकिन हमें अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्‍य पहलूओं पर भी आक्रामक हस्‍ताक्षेप करने की जरूरत है, न सिर्फ पैसों के मामले में।’

तीसरे ट्वीट में अभिनेता ने उम्‍मीद प्रकट करते हुए लिखा, ‘उम्मीद है कि हम सब सद्भाव के साथ काम करते हुए इस बदलाव को देख पायेंगे और इसका लाभ आने वाले समय में हर एक व्यक्ति को बराबर मिलेगा। अब और काला नहीं!!!’

narendra-modi-002

गौरतलब है कि करण जौहर, अभिताब बच्‍चन, अजय देवगन, राकेश रोशन समेत कई सिने हस्‍तियों ने कोई भी सवाल न उठाते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments