Home Cine Special खफा ट्विंकल खन्‍ना ने छोड़ दिया था अक्षय कुमार का घर!

खफा ट्विंकल खन्‍ना ने छोड़ दिया था अक्षय कुमार का घर!

0
खफा ट्विंकल खन्‍ना ने छोड़ दिया था अक्षय कुमार का घर!

मुम्‍बई। भले ही अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्‍ना का वैवाहिक जीवन सरपट दौड़ रहा है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय और ट्विंकल का वैवाहिक जीवन बिखरते बिखरते बचा है। इस बारे में फिल्‍म फंड मैनेजर प्रकाश जाजू ने जबरदस्‍त खुलासा किया है।

अभिनेता अक्षय कुमार की लगभग 20 फिल्‍मों को फंड करने वाले फंड मैनेजर प्रकाश जाजू ने अपने ट्विटर खाते पर प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्‍ना के बारे में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।

मुझसे शादी करोगी की शूटिंग के समय

फंड मैनेजर प्रकाश जाजू ने फिल्‍म मुझसे शादी करोगी का जिक्र करते हुए ट्विटर खाते पर लिखा, ‘2004, सुबह के 8 बजे, यह फिल्‍म सिटी हेलीपेड पर फिल्‍म मुझसे शादी करोगी के शूट का पहला दिन था। मैं डिंपल कपाड़िया के कहने पर बंदोबस्‍त देखने के लिए वहां पहुंचा था।’

आगे लिखते हैं, ‘मैंने देखा कि अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का मेकअप रूप अगल बगल में है। मैंने प्रियंका की नाम तख्‍ती को वहां से हटाकर अमरीश पुरी की नाम तख्‍ती के साथ बदल दिया, अब अक्षय और प्रियंका के बीच में अमरीश पुरी आ गए थे। अचानक, वहां पर साजिद नाडियाडवाला पहुंचे और मुझे ऐसा सब करते देखा और हंसते हुए आगे बढ़ गए।”

 

प्रकाश जाजू कहते हैं, ‘साजिद नाडियाडवाला ने सोचा कि ऐसा मैं इसलिए कर रहा हूं कि मेरे मन में प्रियंका चोपड़ा के लिए कुछ खास है। लेकिन, मैं डिंपल कपाड़िया के सम्‍मान को बरकरार रखने के चक्‍कर में उनको इसके पीछे का कारण स्‍पष्‍ट न कर सका। साजिद नाडियाडवाला बात अपने तक सीमित न रख सके और यूनिट के हर मेंबर तक बात पहुंच गई, उसके बाद जो हुआ, आप अंदाजा लगा सकते हैं।’

फिल्‍म फंड मैनेजर ने आगे खुलासा किया, ‘मेरी गतिविधियां सभी को गलत इशारे दे रही थी। और सभी सोच रहे थे कि मैं प्रियंका चोपड़ा के प्‍यार में हूं। इसलिए मैं यह सब कर रहा हूं। लेकिन, कोई नहीं जानता था कि प्रियंका चोपड़ा के कारण ट्विंकल खन्‍ना और अक्षय कुमार के बीच संबंध तनावपूर्ण हो चुके हैं। यहां तक कि ट्विंकल खन्‍ना ने अक्षय कुमार का घर छोड़ दिया था और डिंपल कपाड़िया के साथ जाकर रहने लगी थीं।’

अपने ट्विट में प्रकाश ने दावा किया कि एक दिन अक्षय कुमार बहुत ज्‍यादा गुस्‍से हो गए, और उनका कालर तक पकड़ लिया। वहां पर मौजूद किसी भी व्‍यक्‍ति ने मामले में हस्‍तक्षेप नहीं किया।

बात जारी रखते हुए प्रकाश जाजू कहते हैं, ‘अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अंदाज निर्माता और अक्षय कुमार के साथ स्‍थायी विवाद कर लिया था। वो इससे पहले 5-6 फिल्‍में साथ कर चुके थे। अब स्थितियां बदतर हो चुकी थीं और साजिद नाडियाडवाला ने बड़ी चालाकी से प्रियंका चोपड़ा का पूरा कंट्रोल मेरे हाथों से अपने हाथों में ले लिया था।’

अक्षय कुमार ट्विंकल खन्‍ना को छोड़ देंगे

एक ट्विट में प्रकाश जाजू ने लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा सोचती थी कि अक्षय कुमार उसके लिए ट्विंकल खन्‍ना को छोड़ देंगे। लेकिन, बाद में उसने पाया कि यह केवल उसकी गलतफहमी थी। वो खिलाड़ी अक्षय कुमार के सामने बच्‍ची थी।’

प्रकाश जाजू ने कहा, उनका पूरा मकसद प्रोजेक्‍टों को बिना किसी विवाद के सफलतापूर्वक पूरा करना था और एक परिवार को टूटने से बचाना था। हालांकि, इस बारे में संबंधित सितारों का क्‍या कहना है? जानने के लिए इंतजार करें।