मुम्बई। टेलीविजन जगत का जाना पहचाना चेहरा रागिनी खन्ना जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म गुड़गांव में नजर आएंगी, जो इससे पहले हिंदी फिल्म तीन थे भाई और पंजाबी फिल्म भाजी इन प्रोब्लम में नजर आ चुकी हैं। फिल्म गुड़गांव में अभिनेत्री रागिनी खन्ना अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित और सकारात्मक हैं।
एक सवाल के जवाब में रागिनी खन्ना कहती हैं, ‘यकीनन, मैं अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं। वास्तव में, मैं एक रचनात्मक और सशक्त किरदार निभाना चाहती थी जो मुझे इस फिल्म से मिला।’
शूटिंग अनुभव के बारे में बात करते हुए रागिनी खन्ना कहती हैं, ‘फिल्म गुड़गांव के सेट पर काम करना मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा। एक अभिनेत्री के तौर पर इस किरदार के लिए मैंने खुद को पूरी तरह डुबो दिया था। मैं चाहती हूं कि मेरा यह किरदार दर्शकों को पसंद आए।’
अभिनेता गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की ममेरी बहन रागिनी खन्ना ने टीवी और बड़े पर्दे से दूरी के सवाल पर कहा, ‘देखिए, जब आप फिल्म करते हैं तो दर्शक एक साल तक उसे देख नहीं पाते, ऐसे में दर्शकों को लगने लगता है कि आप अभिनय से दूर हो गए। जबकि कलाकार तो अपना कार्य कर रहा होता है।’ बात जारी रखते हुए रागिनी खन्ना कहती हैं, ‘टेलीविजन ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इसलिए टेलीविजन को अलविदा कहना संभव नहीं है। हां, अगर अच्छी फिल्में आॅफर होती हैं, तो जरूर करूंगी।’
भविष्य में किस तरह की भूमिका करना चाहेंगी पर रागिनी खन्ना कहती हैं, ‘मैं एक कलाकार होने के नाते हर किरदार निभाना चाहूंगी। लेकिन,किरदार रोचक और दमदार होना चाहिये। मुझे कलाकार के रूप में संतुष्ट करता हो।’
गौरतलब है कि फिल्म गुड़गांव में रागिनी खन्ना का किरदार काफी महत्वकांक्षी है। रागिनी खन्ना प्रीत का किरदार निभा रही है, जो पैरिस से भारत वापस आती है और यहां पर कुछ करके दिखाना चाहती है। लेकिन, प्रीत के परिवार का हर सदस्य बड़ा अजीब है और पूरा परिवार मुसीबतों में घिरा हुआ है। इस दौरान प्रीत का अपहरण हो जाता है। अपहरणकर्ता फिरौती में बड़ी रकम मांगते हैं।
सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म गुड़गांव में रागिनी खन्ना के अलावा अक्षय ओबेरॉय, पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में हैं। फिल्म गुड़गांव 4 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म से नेशनल अवॉर्ड विजेता शंकर रमन डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
– अनिल बेदाग, मुम्बई