Wednesday, November 27, 2024
HomeLatest Newsशॉर्ट फिल्‍म कार्बन का ट्रेलर : आने वाले कल का खौफनाक दृश्‍य

शॉर्ट फिल्‍म कार्बन का ट्रेलर : आने वाले कल का खौफनाक दृश्‍य

मुम्‍बई। फिल्‍म अभिनेता जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, प्राची देसाई और यशपाल शर्मा अभिनीत शॉर्ट फिल्‍म कार्बन का ट्रेलर गुरूवार को सामने आया। मैत्री बाजपेयी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्‍म कार्बन आने वाले कल की कहानी है, जो काफी भयानक हो सकता है यदि दुनिया नहीं सुधरी।

ट्रेलर के मुताबिक 2067 में ऑक्‍सीजन शैम्‍पू और टूथपेस्‍ट की तरह उत्‍पाद के रूप में मिलेगी, जो अब तक नि:शुल्‍क है। ऐसे में लोग ऑक्‍सीजन हासिल करने के लिए एक दूसरे के साथ लड़ेंगे।

ट्रेलर में ऑक्‍सीजन के लिए लड़ते झड़ते लोग और ऑक्‍सीजन के बिना तड़पते लोग जैसे सीनों के जरिये कहानी को काफी कठोरता के साथ कहा गया है। ट्रेलर में फिल्‍म सिनेमेटोग्राफी और संवाद काफी अच्‍छे हैं।

इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आईआईएफए 2017 में रिलीज किया गया था। इस शॉर्ट फिल्‍म को रॉयल स्‍टैग के यूट्यूब चैनल Large Short Films पर रिलीज किया जाएगा।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments