Sunday, December 22, 2024
HomeCine Specialपाकिस्‍तानी कलाकारों और कार्यक्रमों का बहिष्कार सस्‍ती लोकप्रियता या दूरदृष्‍टि?

पाकिस्‍तानी कलाकारों और कार्यक्रमों का बहिष्कार सस्‍ती लोकप्रियता या दूरदृष्‍टि?

उरी हमले में भारत के 18 सैनिक शहीद हो गए। जैसे कि हम सब जानते हैं कि आतंकवाद पाक की सरजमीं पर पनपता है। इससे पहले पाकिस्‍तानी समर्थित आतंकवादियों ने पठानकोट में कहर ढहाया था। इस बार भारत के नागरिक तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मनसे ने पाकिस्‍तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए अल्‍टीमेटम दे दिया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल रैली में अपने संबोधन से पाकिस्‍तानी नागरिकों को सैन्‍य युद्ध के विपरीत गरीबी और बेरोजगरी की जंग लड़ने का आह्वान कर दिया है।

abhijeet-singer

गायक अभिजीत ने अपने ट्विटर खाते से करन जौहर और भट्ट परिवार की जमकर आलोचना कर दी है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव ने अपना पाकिस्‍तानी प्रोग्राम तक कैंसिल कर दिया है। जिन्‍दगी चैनल ने प्रसारित किए जाने वाले पाकिस्‍तानी कार्यक्रमों पर रोक लगाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। पाकिस्‍तान में भी भारतीय फिल्‍मों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोर्ट में अपील दायर कर दी गई है। उरी हमले पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

लेकिन, इस सबके बीच मन में एक ही सवाल उठता है कि क्‍या पाकिस्‍तानी कलाकारों और कार्यक्रमों का बहिष्कार सस्‍ती लोकप्रियता या दूरदृष्‍टि? सवाल इसलिए भी उठता है क्‍योंकि पाकिस्‍तान ने ऐसा पहली बार तो किया नहीं, जो कुछ लोग इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

raju-srivastav

यदि आप केवल ताजी घटना को लेकर कुछ प्रतिक्रिया देते हैं और पुरानी घटनाओं को ठंडे बस्‍ते में डाले रखते हैं तो यकीनन यह सस्‍ती लोकप्रियता और सुर्खियों में रहने मात्रा ही प्रतीत होता है। अगर, दूरदृष्‍टि है तो आप पाकिस्‍तानी कार्यक्रमों को निरंतर चला क्‍यों रहे हो? आप पाकिस्‍तान में कार्यक्रम के प्रस्‍ताव स्‍वीकार क्‍यों कर रहे? यदि पाकिस्‍तान से इतनी नफरत है तो फवाद खान जैसे सितारे को दिल में जगह दिए क्‍यों हो?

भीड़ में पत्‍थर फेंकना आसान होता है क्‍योंकि भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता। सस्‍ती लोकप्रियता बड़े मामलों में अपनी कथित देशभक्‍ति दिखाकर प्राप्‍त की जा सकती है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments