Home Cine Special आखिरकार चर्चित मॉडल पूनम पांडे ने विवादों को लेकर तोड़ी चुप्‍पी

आखिरकार चर्चित मॉडल पूनम पांडे ने विवादों को लेकर तोड़ी चुप्‍पी

0
आखिरकार चर्चित मॉडल पूनम पांडे ने विवादों को लेकर तोड़ी चुप्‍पी

मुम्‍बई। जल्‍द ही मोबाइल पर फिल्‍म द वीकेंड से अपने चाहने वालों को अपनी अदाकारी का जल्‍वा दिखाने के लिए तैयार पूनम पांडे ने फिल्‍म प्रचार के दौरान कुछ गहरे राज खोले और फिल्‍म द वीकेंड को लेकर कुछ भ्रम दूर किए।

Poonam Pandey

अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्‍म ‘द वीकेंड’ के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूनम पांडे ने कहा, ‘मैं फिल्‍म जगत के लोकप्रिय कपूर या खान परिवार से संबंधित नहीं हूं। लेकिन, मैं एक सख्‍त मेहनती कलाकार हूं। मैं आज जहां भी हूं, अपनी सख्‍त मेहनत के कारण हूं। मैंने लाइमलाइट में रहने के लिए विवादों को जन्‍म दिया। मुझे मीडिया ने बनाया है। हालांकि, मैं आप कुछ बेहतर करने के बारे में सोचने की स्थिति में हूं।’

महिला किरदार वाली फिल्‍मों के बढ़ते रूझान पर पूनम पांडे ने कहा कि यह एक अच्‍छी बात है कि बॉलीवुड ऐसी फिल्‍में बना रहा है, जिसके केंद्र में सशक्‍त महिला किरदार हैं। और दर्शक भी उनको अच्‍छे से स्‍वीकार कर रहे हैं, तो मुझे विवाद क्‍यों करना चाहिए। मजाक को अलग रखें। मैंने द वीकेंड की है, इस तरह की फिल्‍मों को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। चीजें बदल रही हैं। फिर कुछ बेहतर क्‍यों न किया जाए?

Poonam Pandey 2

नशा अभिनेत्री पूनम पांडे ने स्‍वीकार किया कि जब वे विश्‍व कप 2011 के दौरान अपने बयान (अगर भारत विश्‍व कप जीता तो स्‍ट्रिप डांस करूंगी) के कारण चर्चा में आई थी तो उसके पीछे एक सोची समझी रणनीति थी ताकि फिल्‍मों में काम मिल सके।

द वीकेंड अभिनेत्री पूनम पांडे ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम इस तरह की चीजें क्‍यों करती हो तो मेरा सीधा सा जवाब है। मैंने शॉर्टकट चुना, जो मेरा फैसला था। मैं जो कर रही हूं, मैं उससे खुश हूं और मुझे अफसोस नहीं है।

फिल्‍म के बारे में बातचीत करते हुए पूनम पांडे ने स्‍पष्‍ट किया कि यह पॉर्न फिल्‍म नहीं है। यह पूरी तरह एक फीचर फिल्‍म है। हालांकि, आप सोच सकते हैं कि इसको पूनम पांडे ने पूरा किया है। पर, यह एक संपूर्ण फिल्‍म है।’

निर्देशक आर्यन सिंह निर्देशित शॉर्ट हॉरर फिल्‍म द वीकेंड 24 सितंबर को रिलीज होगी, जिसका निर्माण पूनम पांडे ने द वर्ल्‍ड नेटवर्क्‍स बैनर तले सुरेश नकुम के साथ मिलकर किया है। – आईएएनएस