Friday, December 20, 2024
HomeCine Specialपार्चेड पर राधिका आप्‍टे ने तोड़ी चुप्‍पी, तो ऐसा होगा राधिका का...

पार्चेड पर राधिका आप्‍टे ने तोड़ी चुप्‍पी, तो ऐसा होगा राधिका का किरदार

मुंबई। अभिनेता अजय देवगन, असीम बजाज निर्मित फिल्‍म पार्चेड राधिका आप्‍टे और आदिल हुसैन के बोल्‍ड सीनों के कारण चर्चा का विषय बनीं हुई है। हालांकि, राधिका आप्‍टे ने अपने किरदार से पर्दा हटाते हुए कहा कि इस फिल्‍म में मेरा किरदार मेरे पुराने ग्रामीण लड़की के किरदारों से अलग है।

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने किरदार पर खुलकर चर्चा करते हुए कहा, ‘यह लज्‍जो नाम की लड़की की कहानी है, जो अशिक्षित है और कम उम्र में उसकी शादी हो जाती है। उसे लगता है कि उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य अपने पति को एक बच्चा देना है। बाद में उसे पता चलता है कि वह बांझ है। वह इस बात से परेशान हो जाती है और उसे अपना जीवन बेकार लगने लगता है।’

radhika apte 003

राधिका आप्‍टे के अनुसार पार्चेड की लज्‍जो एक ईमानदार महिला है, जो आत्मविश्वास की कमी से उलझती है। लेकिन, उसी समय अपनी बात खुलकर सामने रखती है। इसलिए इस किरदार को निभाने में उनको बहुत मजा आया। उनकी पहले निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका और इस फिल्म में निभाई गई गांव की लड़की की भूमिका में अंतर है।

‘फोबिया’ और ‘अहिल्या’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराही जा चुकीं राधिका आप्‍टे ने एक अन्‍य सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं स्टार हूं। यात्रा मुश्किल है, लेकिन पूरी होगी। मैं मानती हूं कि मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है और अभी मुझे लंबा रास्ता तय करना है।’

फिल्‍म निर्देशक लीना यादव के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री राधिका आप्‍टे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लीना यादव उल्लेखनीय महिला है। उनकी सोच समय से बहुत आगे है। उनके साथ काम मजेदार था। उम्मीद है दोबारा उनके साथ काम का मौका मिले। वह कलाकारों के साथ बहुत अच्छी हैं।’

parched movie

गौरतलब है कि साल 2015 की फिल्म ‘पार्चेड’ का निर्देशन लीना यादव ने किया है और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (2015) में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है। भारत में यह फिल्‍म 23 सितम्बर को रिलीज होने की उम्मीद है। -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments