Saturday, December 21, 2024
HomeCine Specialसरकार 3 निर्देशक राम गोपाल वर्मा ब्रुस ली के इतने बड़े फैन...

सरकार 3 निर्देशक राम गोपाल वर्मा ब्रुस ली के इतने बड़े फैन हैं कि….

मुम्‍बई। मिस्‍टर इंडिया निर्देशक शेखर कपूर ब्रुस ली की आधिकारिक बायोपिक बनाएंगे, की ख़बर आने के बाद राम गोपाल वर्मा के भीतर का ब्रुस ली प्रेम जाग उठा।

सरकार 3 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर घोषणा कर दी कि जब शेखर कपूर की ब्रुस ली बायोपिक रिलीज होगी, उसी समय उनकी ब्रुस ली पर आधारित फिल्‍म भी रिलीज होगी।

फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा ने घोषणा के साथ ही स्‍पष्‍ट किया कि उनका फिल्‍मकार शेखर कपूर से कोई वैर भाव नहीं है, बल्‍कि ब्रुस ली के प्रति उनका अपना पागलपन या जुनूनी आकर्षण है।

रंगीला निर्देशक ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा, ‘ब्रुस ली अकेला ऐसा व्‍यक्‍तित्‍व है, जिसको मैं सेक्‍स से भी अधिक प्‍यार करता हूं।’

ब्रुस ली के प्रति अपने जुनून का खुलासा करते हुए फिल्‍मकार ने लिखा, ‘मैं सात किलोमीटर दूर स्‍थित सिनेमा घर जाने के लिए साइकिल का इस्‍तेमाल करता था। मैंने ब्रुस ली की एंटर द ड्रैगन 17 बार देखी जबकि रिटर्न ऑफ द ड्रैगन को 23 बार देखा। मैं उसके बारे में छोटी से छोटी बात जानने के लिए उत्‍सुक था।’

फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा ने पोस्‍ट में दावा किया कि यदि ब्रुस ली का कद 6 इंच लंबा होता तो शायद वह कभी उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकते थे, जहां पर वो पहुंचे। वो ऐसा इसलिए कर पाए क्‍योंकि वह 5’7” था।’

गौर तलब है कि राम गोपाल वर्मा ने 2015 में तेलुगू भाषा में ब्रुस ली से प्रेरित होकर फिल्‍म ब्रुस ली का निर्माण शुरू किया था। फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ। राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म का टाइटल राम चरण की फिल्‍म ब्रुस ली से मिलता होने के कारण काफी विवाद हुआ था।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments