मुम्बई। पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद अब चाइनीज वस्तुओं के बायकॉट की मुहिम सोशल मीडिया पर तेजी के साथ पैर पसार रही है।
क्या ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की अगली फिल्म बायकॉट का शिकार हो सकती है? क्या सलमान खान की अगली फिल्म के साथ भी रईस या ए दिल है मुश्किल जैसी स्थिति आएगी? हालांकि, इन सवालों के जवाब भविष्य में छुपे हैं।
फिलहाल, तो हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि सलमान खान की अगली फिल्म ट्यूबलाइट क्यों विवादों में फंस सकती है या कैसे यह फिल्म कुछ राजनीतिक संगठनों के लिए चर्चा में आने का जरिया बन सकती है।
दरअसल, सलमान खान की अगली फिल्म ट्यूबलाइट में चाइनीज अभिनेत्री जू जू नजर आएंगी। सलमान खान की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। तब स्थितियां किस तरह की होंगी, इस बारे में कहना मुश्किल है। चीन से भारत के संबंध अच्छे रहेंगे या बुरे, यह बात आने वाले कल पर निर्भर करती है।
लेकिन, आज की घड़ी में भारत में चाइनीज उत्पादों का बायकॉट करने का अभिनय कुछ लोगों द्वारा तेजी गति से चलाया जा रहा है। हालांकि, चाइनीज उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने या इनके बायकॉट करने के बारे में सरकार की तरफ से कोई बात सामने नहीं आई।
यदि हर भारतीय चीनी उत्पादों का बायकॉट करेगा तो सलमान खान की ट्यूबलाइट का भी तो बायकॉट करना होगा। ऐसे में सलमान खान के लिए जू जू वैसे ही हों जाएंगीं, जैसी अभिनेता शाह रुख खान के लिए माहिरा खान, जो रईस में शाह रुख खान के साथ हैं।
फिल्मकार कबीर खान और अभिनेता सलमान खान को अभी से विचार करना लेना चाहिए कि क्या जू जू के साथ ट्यूबलाइट बनाई जाए या नहीं?
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।