Thursday, November 21, 2024
HomeCine SpecialBox Office, पहला दिन और उड़ता पंजाब

Box Office, पहला दिन और उड़ता पंजाब

मुंबई। केंद्रीय फिल्‍म प्रमाण बोर्ड के साथ हुए विवाद के कारण चर्चा का विषय बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्‍त व्‍यवसाय होने की संभावना थी। फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर संभावना के अनुसार व्‍यवसाय किया या नहीं, जानने के लिए निम्‍न रिपोर्ट पढ़िए।

सिनेमाघरों, खासतौर पर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कम लोग फिल्म देखने पहुंचे। लेकिन, लोगों की प्रतिक्रिया से ऐसा लगा कि फिल्म ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। पंजाब में नशीली दवाओं की समस्याओं पर आधारित फिल्म के वितरकों को पहले दिन निराशा हाथ लगी है। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स में अपेक्षाकृत बेहतर कारोबार किया है।
वितरक राजेश थडानी ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म की शुरुआत औसत रही और मुझे लगता है कि फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 8 से 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह उम्मीद से कम है। फिल्म से जुड़े विवादों के बावजूद ऐसी शुरुआत उत्साहजनक नहीं कही जा सकती।”

शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म लगभग 2000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

राजेश थडानी ने बताया कि फिल्म की ओपनिंग न सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में और न ही मल्टीप्लेक्स में अच्छी हुई। कुछ ही जगहों पर फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है।

उन्होंने कहा, “विवादों को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद थे, लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि फिल्म की कमाई उत्साहजनक नहीं है।”

फिल्म रिलीज होने से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में 89 कटौती का सुझाव दिया था, लेकिन इसके बाद पुनरीक्षण समिति ने 13 कटौती के लिए कहा।

udta punjab 001

फिल्म निर्माता मामले को बंबई उच्च न्यायालय में ले गए जहां इसे एक कट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई।

लेकिन, मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई। फिल्म रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक कर दी गई।

पंजाब में फिल्म के वितरक सुरिंदर सलूजा ने आईएएनएस को बताया, “पहला शो अच्छा नहीं रहा, लेकिन बाद के शो हाउसफुल रहे।”

सलूजा ने कहा, “फिलहाल सभी मल्टीप्लेक्स हाउसफुल हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में दर्शक बहुत कम हैं।”

गेटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने कहा कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के लिए फिल्म बुरी खबर साबित हुई है। केवल 50 फीसदी टिकट बिकी। कई लोग तो इंटरवल में चले गए। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इसके चलने की उम्मीद नहीं है।

एक युवक ने फिल्म देखने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता आखिर क्यों सीबीएफसी फिल्म की रिलीज के खिलाफ था।” एक अन्य ने कहा कि आलिया भट्ट और शाहिद कपूर के शानदार अभिनय के साथ फिल्म शानदार है।

सीबीएफसी के प्रमुख पहलाज निहलानी ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निमार्ताओं के लिए सफलता की कामना की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निमार्ताओं और निर्देशक के लिए मैं कामना करता हूं कि फिल्म को सफलता मिले।”

यह फिल्म फैंटम फिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है।

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments