मुम्बई। अभिनेता अजय देवगन ने अपने बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट शिवाय की अधिकतर शूटिंग विदेशों में की है, ऐसे में विदेशी कलाकारों का फिल्म में होना अचंम्भित नहीं करेगा।
अजय देवगन निर्देशित फिल्म शिवाय का नया पोस्टर रिलीज हुआ। इसमें एरिका कार नामक एक लड़की नजर आ रही है, जो बॉलीवुड की तो नहीं है। अजय देवगन पहली बार उसको बॉलीवुड में प्रवेश करवा रहे हैं।
ऐसे में जानना नहीं चाहेंगे कि आखिर अजय देवगन की नई खोज कहां से आई है। चलो हम बताते हैं कि एरिका कार कौन है ? एरिका कार पोलैंड अभिनेत्री हैं, जिनको बीबीसी की मीनीसीरीज द पासिंग बेल्स में 2014 में देखा गया था। उसके बाद एरिका पोलैंड के धारावाहिक Blondynka और Az po sufit! में नजर आईं।
अब अजय देवगन की शिवाय से बॉलीवुड में प्रवेश करेंगी। फिल्म शिवाय के लिए अभिनेत्री एरिका कार ने अंतिम शॉट 14 मई को दिया था, यदि उनके ट्विटर अपडेट पर विश्वास किया जाए तो। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई विदेशी अभिनेत्रियों ने कदम रखा है।
अब देखना यह है कि अजय देवगन की खोज बॉलीवुड में कितने समय तक टिक पाती हैं।