जी हां, ख़बर है कि लंबे अंतराल के बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं और वो भी एक लव स्टोरी।
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पिछली दफा सिल्वर स्क्रीन पर इम्तियाज अली निर्देशित तमाशा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही फुस्स हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार इस खूबसूरत जोड़ी को पर्दे पर लाने का काम लव रंजन करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी लव रंजन ही करेंगे।
दरअसल, लव रंजन अजय देवगन और रणबीर कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे थे, जो किसी कारणवश ठंडे बस्ते में चली गई। नतीजन, लव रंजन ने रणबीर कपूर को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने की योजना बना डाली।
दिलचस्प बात तो यह है कि आने वाले कुछ समय के दौरान दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ फिल्म नहीं करेगी और ऐसे में दीपिका पादुकोण अन्य सितारों के साथ बड़े पर्दे पर अभिनय की छटा बिखरते हुए नजर आ सकती हैं।