Home Gossip/News आमिर खान का प्रतिद्वंद्वी अक्‍की, सल्‍लू या शाहरुख नहीं बल्‍कि….

आमिर खान का प्रतिद्वंद्वी अक्‍की, सल्‍लू या शाहरुख नहीं बल्‍कि….

0
आमिर खान का प्रतिद्वंद्वी अक्‍की, सल्‍लू या शाहरुख नहीं बल्‍कि….

मुंबई। बॉक्‍स ऑफिस पर दंगल से नये रिकॉर्ड स्‍थापित करने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार या शाह रुख खान को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते, बल्‍कि आमिर खान की नजर में उनका मुकाबला स्‍वयं से है।

आमिर खान ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, ‘मेरा मुकाबला खुद से है न कि शाह रुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार या किसी और से। हालांकि जब मेरे साथी अन्य अभिनेता अच्छा काम करते हैं, तो मैं उनसे प्रेरित जरूर होता हूं।’

एक अन्‍य सवाल के जवाब में अभिनेता आमिर खान ने कहा, ‘मुझे शाह रुख खान की कुछ फिल्‍में पसंद हैं। खासतौर पर ‘चक दे इंडिया’, ‘स्वदेस’, ‘कुछ कुछ होता है’ और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे।’

फिल्‍म दंगल की सफलता पर आमिर खान ने कहा, ‘फिल्म ‘दंगल’ को मिली प्रतिक्रिया से अचंभित हूं। लोगों ने इसे बेहद पसंद किया। इस तरह की प्रतिक्रिया बड़ी मुश्‍किल से ही मिलती है।’

गौरतलब है कि नितेश तिवारी निर्देशित फिल्‍म दंगल बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। दंगल इस आंकड़े को छूने वाली पहली फिल्‍म बन चुकी है, जो अपने आप में आमिर खान व नितेश तिवारी के लिए बड़ी उपलब्‍धि है। – आईएएनएस