जब मनोज बाजपेयी ने फिल्‍म देखने के लिए बदलीं 4 बसें

0
205

मुंबई। फिल्‍म अलिफ़ के ट्रेलर रिलीज समारोह में पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘फिल्‍म जगत एक अच्‍छे समय से गुजर रहा है। फिल्‍म जगत में कलाकारों और निर्देशकों की कोई कमी नहीं है। सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि फिल्‍मों को अच्‍छे प्रशंसक भी मिल रहे हैं।’

छोटे बजट की फिल्मों के लिए किस तरह का बदलाव आया है? के सवाल पर शॉर्ट फिल्‍म तांडव अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘छोटे बजट की फिल्में भी सभी सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं। मुझे याद है कि मैं ‘आक्रोश’ देखने गया और ये सिर्फ एक ही थियटर में रिलीज हुई थी। मैंने फिल्म देखने के लिए चार बसें बदलीं।’

मीडिया और सिने दर्शकों की सराहना करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘अब हम सही स्थान पर हैं। दर्शक और मीडिया अच्छे काम की सराहना करते हैं। मैं खुश हूं कि मीडिया अच्छी फिल्मों का समर्थन करता है।’

-आईएएनएस