मुंबई। फिल्म जज्बा में इरफान खान के साथ, ए दिल है मुश्किल में शाह रुख खान के साथ नजर आ चुकीं सिने सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन सुजॉय घोष की अगली फिल्म में एक और खान के साथ नजर आने वाली हैं।
जानकारी के अनुसार कहानी 2 निर्देशक सुजॉय घोष एक अन्य फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले कंगना रनौट को लेने का मन बनाया गया था, लेकिन बात बन न सकी।
अब सुनने में आया है कि सुजॉय घोष ‘द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स’ के हिन्दी रूपांतरण को ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बनाएंगे जबकि इस फिल्म में अभिनेता के रूप में सैफ अली खान को लेने की बात पहले से चल रही है।
सूत्रों का कहना है कि सुजॉय घोष पटकथा पर अपना काम खत्म करने के बाद दोनों सितारों के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाएंगे।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो अभिनेत्री की बड़े पर्दे पर वापसी के बाद लगातार यह तीसरी ऐसी फिल्म होगी, जिसमें ऐश्वर्या खान सितारे के साथ काम करती नजर आएंगीं।
मगर, जनता तो ऐश्वर्या राय बच्चन को एक खान सितारे के साथ देखना चाहती हैं, वो है सलमान खान। हालांकि, सलमान खान व ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही कह चुके हैं कि यदि अच्छी कहानी होगी तो दोनों साथ में काम कर सकते हैं।