मुम्बई। फिल्मकार राजकुमार हिरानी संजय दत्त पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए रणबीर कपूर को चुन लिया गया है।
इसके अलावा एक अन्य छोटी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अनुष्का शर्मा पर भी मोहर लग चुकी है। लेकिन, संजय दत्त के पिता के किरदार के लिए निर्माता निर्देशक निश्चिंत नहीं हो पा रहे हैं।
आमिर खान की न के बाद अब जैकी श्रॉफ बनेंगे सुनील दत्त
आमिर खान के रिजेक्ट करने के बाद फिल्म में जैकी श्रॉफ को सुनील दत्त के किरदार के लिए फाइनल माना जा रहा था। इतना ही नहीं, स्वयं जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बात इस बात का खुलासा किया था।
लेकिन, अब चर्चा है कि इस किरदार के लिए निर्माता निर्देशक अक्षय खन्ना पर दांव खेलने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अक्षय खन्ना इस किरदार के लिए तैयार हैं। अक्षय खन्ना का लुक काफी सुनील दत्त से मिलता जुलता भी है। हालांकि, यह अंतिम चुनाव होगा या नहीं कहना मुश्किल है।