सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्‍म में दीपिका पादुकोण नहीं!

0
252

मुंबई। चर्चा थी कि फिल्‍मकार सिद्धार्थ आनंद की अगली अनाम फिल्म के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से संपर्क किया जा रहा है। लेकिन, दीपिका पादुकोण के आधिकारिक प्रवक्‍ता ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

अभिनेत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “ये सिर्फ अफवाहें हैं। दीपिका पादुकोण को इस फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला है।” दरअसल बैंग बैंग निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म भारत-चीन परियोजना से संबद्ध होगी।

deepika-padukone-007

जानकारी के अनुसार दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहीं और संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ काम करेंगी।

गौरतलब है कि निर्देशक कबीर खान और सिद्धार्थ आनंद को भारत-चीन के सहयोग से बनने वाली दो फिल्मों के लिए अनुबंधित किया गया है।

फिल्‍मकार कबीर खान की फिल्म ‘द जूकीपर’ यात्रा पर आधारित है, जबकि आनंद की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव इन बीजिंग’ भारतीय लड़की के चीनी लड़के के प्यार में पड़ने की कहानी है। दोनों फिल्में 2018 में रिलीज होंगी।

-आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।