कॉफी विद करण सीजन 5 में नजर आएंगे शाह रुख खान, आलिया भट्ट

0
171

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म निर्माता करण जौहर के लोकप्रिय टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 5’ में अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का प्रचार करते नजर आएंगे।

इससे पहले भी इस शो का हिस्सा बन चुके शाह रुख ने गुरूवार को ट्विटर पर शो के सेट से अपनी तस्वीर साझा की। तस्वीर में ‘दिलवाले’ अभिनेता, आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ दिखाई दे रहे हैं।

karan-johar-003

इसके साथ शाहरुख ने लिखा, ‘कुछ दिन बस प्यार व खुशहाली के होते हैं। बेशुमार प्यार के लिए ‘कॉफी..’ टीम को धन्यवाद। शो एक बार फिर अच्छा रहे।’

‘डियर जिंदगी’ फिल्‍मकार गौरी शिंदे द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करन द्वारा निर्मित है। ‘कॉफी विद करन सीजन 5’ का प्रसारण छह नवंबर से स्टार वर्ल्‍ड और स्टार वर्ल्‍ड एचडी पर होगा। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।