Home Gossip/News अभिनेता राजपाल यादव हुए गंभीर, रखा राजनीति में कदम

अभिनेता राजपाल यादव हुए गंभीर, रखा राजनीति में कदम

0
अभिनेता राजपाल यादव हुए गंभीर, रखा राजनीति में कदम

लखनऊ। अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाने वाले प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव अब राजनीति के अखाड़े में उतर गए हैं। राजपाल यादव ने लखनऊ में गुरूवार को सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) के नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया।

राजपाल यादव ने कहा, ‘हम विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आए हैं। हम चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हमारा अंदाज अलग होगा। हम समाज को सिखाएंगे की राजनीति कैसे की जाती है। लोकतंत्र किस तरीके से मजबूत और पुख्ता होता है।’

rajpal-yadav

सर्व समभाव पार्टी की स्थपना के मौके पर अभिनेता ने कहा, ‘अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं। एक राजनीतिक दल का स्वप्न लेकर आपके सम्मुख आया हूं। मेरा दल सत्तामुखी नहीं, स्वार्थमुखी नहीं, बल्कि समाजोन्मुखी होगा। इसके लिए प्रतिबद्ध रहूंगा, यही मेरा संकल्प है।’

हास्य अभिनेता ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेंढक नहीं है, चुनाव काल एक सही समय है, जब हम समाज के समक्ष अपनी भावना लेकर हाजिर हों और समाज को यह विचार करने के लिए प्रेरित करें कि वे सार्थक, सकारात्मक, रचनात्मक विकल्प के बारे में सोचें। यह दीर्घकालिक अभियान की शुरूआत है।’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘हम आंदोलन का फैशन चलाकर सत्ता हासिल करने की जुगत करने वाली जमात नहीं हैं, हम आपस में सीधा संवाद करने, पीड़ा को साझा करने तथा समस्याओं का हल तलाशने और विवाद खत्म करने के लिए जूझने वाली जमात हैं।’

भूलभुलैया अभिनेता ने कहा, ‘हम विकास के पक्षधर हैं, लेकिन मेट्रो बनने से पहले गन्ना किसानों के बकाये की पाई-पाई चुकता होते देखना चाहते हैं। हम एक्सप्रेस-वे के हामी तो हैं, लेकिन उससे पहले गांव-गांव तक सड़कें बनना देखना चाहते हैं।’

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter  पर हमारे साथ आईए।