Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsरणवीर सिंह की 83 के लिए दीपिका पादुकोण को मिली मोटी फीस!

रणवीर सिंह की 83 के लिए दीपिका पादुकोण को मिली मोटी फीस!

रणवीर सिंह की अगली फिल्‍म 83 में दीपिका पादुकोण अहम किरदार निभाने जा रही हैं। इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण ने काफी मोटी फीस ली है।

यदि सूत्रों की मानें तो कबीर खान निर्देशित फिल्‍म 83 में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने 14 करोड़ रुपये लिए हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

क्रिकेट विश्‍व कप आधारित फिल्‍म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे और दीपिका पादुकोण उनकी बीवी रोमी देव का किरदार निभाएंगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए रणवीर सिंह ने कहा, ‘मेरी बीवी का किरदार मेरी बीवी से बेहतर कौन निभा सकता है?’

फिल्‍म 83 की शूटिंग विदेश में चल रही है और इस समय पूरी टीम इंग्‍लैंड में मौजूद है। बता दें कि दीपिका पादुकोण भी शूटिंग स्‍थल पर पहुंच चुकी हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण की अगली फिल्‍म छपाक की शूटिंग खत्‍म हो चुकी है।

Ranveer Singh, Cricket World Cup, Deepika Padukone, Kabir Khan, 83 Movie, Hindi Bollywood News,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments