Saturday, December 7, 2024
HomeGossip/Newsशाहिद कपूर को आज भी है अपनी इस भूल का पछतावा

शाहिद कपूर को आज भी है अपनी इस भूल का पछतावा

हाल ही में अक्षय कुमार ने स्‍वीकार किया था कि उनको भाग मिल्‍खा भाग छोड़ने का अफसोस आज तक है। अब शाहिद कपूर ने खुलासा किया है कि उनको बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में शामिल एक फिल्‍म छोड़ने का अफसोस हो रहा है।

इनदिनों शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्‍म कबीर सिंह के प्रचार में व्‍यस्‍त हैं। इस दौरान एक सवाल के जवाब में शाहिद कपूर ने स्‍वीकार किया कि उनको राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्‍म रंग दे बसंती छोड़ने का पछतावा है। इस फिल्‍म में शाहिद कपूर को सिद्धार्थ का किरदार ऑफर हुआ था।

गौरतलब है कि शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्‍म कबीर सिंह में गुस्‍सैल स्‍टूडेंट और डॉक्‍टर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्‍म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी रोमांस करती हुई नजर आएंगी।

इतना ही नहीं, शाहिद कपूर ने यह भी खुलासा किया कि वह खुद उस दौर से गुजरे हैं, जब दिल टूटने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने की सोचते थे और हर समय चिंता में डूबे रहते थे।

Shahid Kapoor, Kiara Advani, Kabir Singh Movie, Rang De Basanti, Aamir Khan,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments