बाहुबली से अपार सफलता हासिल करने वाले सुपर स्टार प्रभास की अगली फिल्म साहो का टीजर गुरूवार को रिलीज हुआ।
साहो का टीजर देखने के बाद आप बॉलीवुड की फिल्मों को भूल जाएंगे। इतना ही नहीं, साहो हॉलीवुड फिल्मों को सीधे सीधे टककर देते हुए नजर आ रही है।
साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। विलेन की भूमिका में चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे।
इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म साहो का टीजर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। दर्शकों को पहले दिन सिनेमा हाल तक खींचने की क्षमता रखता है। करोड़ों के बजट से बनी साहो को एक साथ बहुत सारी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म साहो का टीजर देखकर फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और एक्शन लेवल का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि कितने बेहतरीन होंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही साहो का टीजर उम्मीदें बांधता है और संभावनाएं छोड़ता है।
Prabhas, Shraddha Kapoor, Saaho Teaser, Saaho Movie, Director Sujeeth, Bollywood News, Hollyood News, Tollywood News,