देखें या नहीं ? सुल्‍तान की पहलवानी

0
1111

सलमान ख़ान और अनुष्‍का शर्मा अभिनीत फिल्‍म सुल्‍तान एक प्रेम कहानी है, जो हरियाणा के एक कस्‍बे में पनपती है। यह प्रेम कहानी बड़ी सरलता से वैवाहिक जीवन में बदलती है और जल्‍द ही अलगाव में।

Salman Khan

कहानी का नायक सुल्‍तान है, जो एक गांव का अलमस्‍त छोकरा है, जो आजीविका के लिए तरह तरह के काम करता है। कटी पतंग लूटने में माहिर सुल्‍तान एक रोज एक लड़की से टकरा जाता है और दिल गंवा बैठता है।

अरफा के प्रेम में पागल सुल्‍तान पहलवान बन जाता है। दोनों के विवाह हो जाता है। अचानक दोनों के जीवन में ऐसा मोड़ आता है कि विश्‍व का नंबर वन पहलवान जीवन की लड़ाई में कमजोर पड़ जाता है। अचानक एक युवा बिजनेसमैन सुल्‍तान के भीतर मरे हुए पहलवान को जिन्‍दा करता है क्‍योंकि उसका खुद का बिजनेस डूबने की कगार पर होता है।

sultan anushka sharma

इस तरह कहानी अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंचती है। मगर, कहानी काफी भावनात्‍मक दिल को छू लेने वाली है।

निर्देशक अली अब्‍बास जफर निर्देशित सुल्‍तान एक बेहतरीन फिल्‍म है। फिल्‍म की कहानी काफी सरल और बिना की खिंचाव के संपन्‍न होती है। फिल्‍म में सलमान ख़ान और अनुष्‍का शर्मा का अभिनीय सराहनीय है। इसके अलावा अन्‍य कलाकारों अनंत शर्मा, रणदीप हुड्डा, अमित साध, कुमुद मिश्रा का अभिनय भी गजब का है।