Superb!!! अकीरा का ट्रेलर

0
205

मुम्‍बई। सोनाक्षी सिन्‍हा एकदम दबंग किरदार में नजर आ रही हैं। अकीरा को गब्‍बर इज बैक का फीमेल संस्‍करण कह सकते हैं, एक्‍शन और थीम के विषय में।

मगर, सोनाक्षी सिन्‍हा अकीरा शर्मा के किरदार में धांसू एक्‍टिंग करती नजर आ रही हैं। अनुराग कश्‍यप का किरदार भी काफी बेहतरीन है। कोंकण सेन शर्मा भी अपने किरदार में जंच रही हैं।

निर्देशक आर मुगुरुदास के निर्देशन में बन रही अकीरा इस साल की महिला उन्‍मुक्‍त सबसे बड़ी हिट फिल्‍म साबित हो सकती है। ट्रेलर काफी रोचक बनाया गया है। घायल सोनाक्षी सिन्‍हा बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो सकती है, यदि पहली झलक को आधार माना जाए।

बाकी तो 2 सितंबर को रहस्‍य से पर्दा उठ जाएगा क्‍योंकि इस तारीख को अकीरा सिनेमा घरों में पहुंचेगी।